लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हरिऔध कला केंद्र में आयोजित 13वीं जिला बॉडी बिल्डिंग चौंपियनशिप में 9वीं बार लालगंज और देवगांव में स्थित स्टार जिम के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता। इस बार जय किशन यादव आजमगढ़ मसल्स महारथी का किताब जीतने में सफल रहे। अन्य विजेताओं में शेखर, काशिद, दानिश, शुभम, लेडीज़ में उजाला, शुभम, राजू स्टार जिम के विनर रहे। इस अवसर पर प्रेसिडेंट जावेद अहमद, राशिद, डाली, अंकित साहू तथा मुख्य अतिथि डॉक्टर मनीष त्रिपाठी, महेंद्र यादव, प्रदीप यादव आदि इस अवसर पर मौजूद रहे। यह प्रतियोगिता आठ दिसंबर की रात हरिऔध कला केंद्र में आयोजित की गई।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद