आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद की होनहार छात्रा कुमारी श्रेया तिवारी की मौत हो गयी। विद्यालय परिवार की अपूर्णनीय क्षति एवं छात्रा के परिवार पर आये दुख के साथ खड़ा है। छात्रा की आत्मा की शांति के लिए विद्यालय परिसर में शोक सीाा का आयोजन कर श्रेया तिवारी को श्रद्धांजलि दी गयी।
संस्था के संस्थापक अयाज अहमद खां ने टेलीकांफ्रेंसिंग के माध्ये से कहा कि आज हम और आप सभी एक ऐसे मोड़ पर उपस्थित हैं जब पूरे प्रदेश के स्कूल हमारे छात्र छात्राओं, अभिभावकों के सुख दुख में हमेशा शामिल रहे हैं। नि-सदेह अभिभावक भी हमारे सुख दुख में हमेशा खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारे स्कूल के स्टाफ और दूसरे सभी स्कूलों के स्टाफ अगर उचित ढग से काउंसलिंग करेंगे तो कोई दूसरी श्रेया ऐसा कदम नहीं उठायेगी। अंत में सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रेया तिवारी को श्रद्धांजलि दी। इश्वर से गतात्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
रिपोर्ट-रामचन्दर