आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फागुन मास के अवसर पर श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित श्याम महोत्सव के तहत रविवार को भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। मारवाड़ी धर्मशाला में भक्तों द्वारा निशान पूजन किया गया। शीश के दानी श्री श्याम प्रभु इस यात्रा में सबसे आगे श्री खाटू श्याम प्रभु की सुसज्जित रथ पर नैनाभिराम मनमोहक झांकी दिल्ली से आए कलाकार द्वारा सजाई गई। नगर की सड़कों पर होली का माहौल लोगों को देखने को मिला जिससे निशान यात्रा गुजरती सड़कें अबीर गुलाल से सराबोर हो गयी। होली व श्री श्याम प्रभु के मनमोहक गीतों पर भक्तगण अबीर-गुलाल उड़ाते हुए तो दूसरी तरफ महिला पुरुष बच्चे हाथों में निशान हुए इस प्रकार झूमते-नाचते चल रहे थे। बाजे गाजे के साथ निकाली गई निशान यात्रा मारवाड़ी धर्मशाला से आरंभ होकर जमा मस्जिद, पुरानी कोतवाली, चौक, मातबरगंज, बड़ादेव होते हुए बिन्नानी गार्डन पहुंची। इस अवसर पर शोभित अडूकिया, अभिषेक खंडेलिया, सौरभ डालमिया, मोनू अग्रवाल अजीत रुंगटा शंभू जालान, प्रत्यूष डालमिया, अशोक रुंगटा, आशुतोष रुंगटा, मानस, अंशु गोयल, प्रदीप बैरसिया, अरुण रुंगटा, संजय डालमिया, योगेश शर्मा, अनमोल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार