पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के मेहनाजपुर थाना अंतर्गत दक्षिण का पूरा गांव में छत पर बने कमरे के करकट में लगे बास से फंदे के सहारे लटक कर किशोरी की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हाउस भेज दिया।
मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के दक्षिण का पूरा गांव निवासी नेहा राजभर (17) पुत्री हरिचंद बृहस्पतिवार की दोपहर बड़ी बहन ज्योति छत पर गई जहां करकट में दुपट्टे से लटकी नेहा दिखी शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंच कर नेहा को मेहनाजपुर सीएचसी ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हाउस भेजा। मृतका एक भाई पांच बहन में तीसरे नंबर पर थी मृतका कक्षा 10 की छात्रा थी।
रिपोर्ट-बबलू राय