मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अलीनगर मुहल्ला निवासी मनोज विश्वकर्मा पुत्र प्रहलाद विश्वकर्मा के घर सोमवार को सरकारी धन के गमन व धोखाधड़ी के मामले में बिहार पुलिस व मुबारकपुर पुलिस ने दबीस दी लेकिन आरोपी फरार हो गया।
बिहार न्यायालय के आदेश पर सरकारी धन के दुरपयोग करने वाले अभियुक्त मनोज कुमार विश्वकर्मा पुत्र प्रहलाद विश्वकर्मा निवासी अलिनगर थाना मुबारकपुर के घर सोमवार को प्रातः बिहार पुलिस जा धमकी और घर को खंगाला लेकिन पुलिस को खाली हाथ वापस आना पड़ा। भारत सरकार ने विकास आयुक्त कार्यालय (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय की तरफ से बुनकरों के विकास एवं उत्थान हेतु वस्त्र के समान को तैयार करने हेतु दोसुती हैंडीक्राफ्ट प्रोड्युस कम्पनी लिमिटेड के निर्देशक प्रवीण चौहान पुत्र स्वरू प्रमोद सिंह निवासी गया बिहार के द्वारा एक उपरोक्त समान को समयबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु 70 लाख 68 हजार के विज्ञापन जारी किया गया था जिसमें मनोज विश्वकर्मा कल पुर्ज़े एवं उपकरण सप्लाई को लेकर उसके द्वारा सबसे निचले स्तर की कम बोलीं लगाईं गई और कार्यदाई संस्था से घन मुहौया कराया गया और छः माह में समान बना कर उपरोक्त संस्था को देने का बदस्तूर कागजातों में तय हुआ लेकिन मनोज ने पैसा लेने के बाद भी समान उपलब्ध नहीं कराया जिसपर श्री चौहान ने थाना मुफसिल जिला गया बिहार में मनोज के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जिसपर न्यायालय में उपस्थित न होने पर बिहार कि पुलिस गिरफ्तार करने हेतु अभियुक्त के घर जा धमकी पुलिस को देखते ही धोखा धड़ी का माहिर मनोज भांग खड़ा हुआ। जिसकी चर्चा जोरों पर है।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव