आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार को शहर के बलरामपुर ग्रामीण क्षेत्र में पीएसी कैंप के सामने जीवन ज्योति हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का भव्य शुभारंभ विभाग प्रचारक सत्येंद्र द्वारा फीता काट कर किया गया। अस्पताल के संयुक्त निदेशक डॉक्टर नदीम अहमद एवं मयंक गुप्ता हैं।
डा. नदीम ने बताया कि अस्थि रोग घुटने कूल्हे का आधुनिक तकनीक इसे प्रत्यारोपण लिगामेंट की दूरबीन विधि से ऑपरेशन डिस्क रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन गायनी में प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा नायमा आफरीन हाई रिस्क प्रेगनेंसी कॉम्प्लिकेटेड प्रेगनेंसी बांझपन दूरबीन द्वारा ट्यूमर का ऑपरेशन अनियमित माहवारी उल्टे बच्चे की नार्मल डिलिवरी कठिन परिस्थितिजन्य नार्मल डिलिवरी इलेक्ट्रॉनिक फीटल मानीटरिंग यह सारी सुविधाएं 24 घंटे दी जाएगी साथ ही चिकित्सालय में महिने के अंतिम रविवार को निःशुल्क परामर्श व शुगर व ईसीजी की जांच की जाएगी इस अवसर पर श्याम सुंदर गुप्ता, धरवीर चौहान, बबलू जायसवाल, योगेन्द्र यादव, बबलू सिंह, अशोक राय, प्रदीप गुप्ता, घनश्याम पटेल, अरूण चौरसिया, विनोद सिंह, अशोक वर्मा, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, शैलेंद्र अग्रवाल, अनवर खान, प्रत्युश डालमिया, डाक्टर पारिजात बरनवाल, डाक्टर शकील, डाक्टर जाहिद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार