मेहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत की सूचना पर स्वजनों ने दीक्षा नर्सिंग होम पर हंगामा खड़ा कर दीया , सूचना पर मेहनगर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के हटवा आईमा निवासिनी अंजली यादव उम्र 28 वर्ष पत्नी मन्तोष यादव सोमवार को अचानक पेट में दर्द होने लगा तो परिजनो ने कस्बे के वार्ड नंबर 3 संत कबीर नगर स्थित दीक्षा नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ ने इलाज करना शुरू कर दिया दवा व इंजेक्शन देने के बाद देर रात पूरे शरीर में छाला पड़ने लगा तो परिजनों ने कहा कि इन्हें रेफर कर दीजिए कहीं और दिखा दिया जाए इस पर महिला डॉक्टर ने कहा कि गर्मी के वजह से छाला पड़ा है यह जो ठीक हो जाएगा मंगलवार को जब हालत बिगड़ने लगी तो पत्नी की हालत देख पती ने कहा रेफर कर दीजिए बावजूद इसके भी नहीं मानी जो मंगलवार को महिला की मौत हो गई। पति ने आरोप लगाते हुए कहा कि पत्नी की मृत्यु की पूरी जिम्मेदारी डॉक्टर नीतू सिंह की ही है जबकि मेरी औरत के पेट में 3 माह का बच्चा पल रहा था जो महिला डॉक्टर की वजह से जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई पति मंतोष ने मेहनगर पुलिस को तहरीर दी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर शव को मर्चरी हाउस भेज दिया। इस बाबत थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि मृतिका के पति तहरीर दिया है रिपोर्ट पंजीकृत कर शव को मर्चरी हाउस भेज दिया गया है।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी