आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 69वीं प्रदेशीय विद्यालयी वॉलीबॉल बालक/बालिका प्रतियोगिता 2025 का आयोजन जनपद में आगामी 18 से 22 सितंबर तक शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज और सुखदेव पहलवान स्टेडियम में संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस संबंध में आयोजन समिति की एक बैठक संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल नवल किशोर की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई, जिसमें उपेंद्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़, वीरेंद्र प्रताप सिंह सह जिला विद्यालय निरीक्षक, गुलशन उवर वित्त एवं लेखा अधिकारी, दिनेश कुमार सिंह मंडलीय क्रीड़ा सचिव आजमगढ़ मंडल आदि, उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार