पुण्य तिथि पर याद किये गये वीर अब्दुल हमीद

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वीर अब्दुल हमीद के पुण्यतिथि शनिवार को यूनाइटेड फ्रंट इदरीसी समाज ने अब्दुल हक वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में तकिया स्थित दफ्तरी कांप्लेक्स चकला पर मनायी।
मुख्य वक्ता भारत रक्षा दल के सदस्य व समाजसेवी मोहम्मद अफजल इदरीसी ने कहा कि अब्दुल हमीद का जन्म गाजीपुर जनपद के धामपुर गांव में एक जुलाई 1933 को हुआ था। अब्दुल हमीद इदरीसी दर्जी बिरादरी से थे। वीर अब्दुल हमीद भारतीय सेना की चार ग्रेनेडियर में एक सिपाही थे जिन्होंने 1965 के भारत पाक युद्ध के दौरान खेमकरण सेक्टर के असल उत्थान में लड़े। युद्ध में अपनी अद्भुत वीरता का प्रदर्शन किया। युद्ध के दौरान 10 सितंबर 1965 को वीर अब्दुल हमीद को वीरगति प्राप्त हुई। उन्हें मरणोपरांत भारत का सर्वाेच्च सेना पुरस्कार परमवीर चक्र मिला। उनके इस अदम्य साहस व बलिदान के लिए देश हमेशा ऋणी रहेगा। इस अवसर पर इसरार अहमद, मोहम्मद समीर, प्यारे अहमद, मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद शाहिद, साकिब फैजान, मोहम्मद सैफ, मुनव्वर आज़मी, फखरे आलम बंटी इदरीसी मुन्ना इदरीसी हनुमान इदरीसी कमाल इदरीसी कलाम इदरीसी अबरार इदरीसी हनीफ इदरीसी बुल्लू इदरीसी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद कुमार यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *