वेदांश आनंद बने दिल्ली हाईकोर्ट में वरिष्ठ केंद्रीय सरकारी अधिवक्ता

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हरवंशपुर मुहल्ला निवासी वेदांश आनंद पुत्र तेज बहादुर राय को राष्ट्रपति ने कानून एवं न्याय मंत्रालय, विधि कार्य विभाग (न्यायिक अनुभाग) द्वारा जारी अधिसूचना के माध्यम से वरिष्ठ केंद्रीय सरकारी अधिवक्ता के रूप में दिल्ली उच्च न्यायालय में भारत सरकार का पक्ष रखने हेतु नियुक्त किया है। सूचना मिलते ही इन्हें और इनके परिजनों को बधाईयां देने का क्रम जारी है। जनपद वासियों ने इसे विधि क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि बताया।
कानूनी मामलों के जानकार वेदांश आनंद के पिता वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। माता मधुलिका राय प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त हैं। शहर के चिल्ड्रेन कालेज से प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद वेदांश आनंद उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली रवाना हो गये। दिल्ली इन्द्रप्रस्थ विवि में उच्च शिक्षण ग्रहण करने के बाद उन्होंने यहीं से अधिवक्ता की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपनी सेवाएं दी। वे पूर्व में सरकारी प्लीडर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वेदांश आनंद ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय नाना प्रख्यात अधिक्ता स्व. परमानंद राय, बाबा स्व. हनुमान राय को दिया है। श्री आनंद ने कहा कि वे आगे भी अपने क्षेत्र में अपना शत-प्रतिशत योगदान देते हुए समाज के हर व्यक्ति की विधिक मदद करते रहेंगे।
उन्हें बधाई देने वालों में सौरभ उपाध्याय, सहजानंद राय, अखिलेश मिश्र गुड्डू, प्रेम प्रकाश राय, सत्येंद्र राय, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, रजनीश राय, निष्ठा राय, शुभम राय, शिवम राय, वेद प्रकाश पांडेय, शब्द सिंह बब्बू, मोहम्मद सैफ, प्रेमप्रकाश सिंह, विनय राय, पंकज सिंह, हिमांचल गिरी आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *