पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मेहनाजपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक शाह आलम के साथ हुई लूट की घटना में शामिल बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। इस दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीन अन्य को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल से पुलिस ने एक टूटा हुआ डेल कम्पनी का लैपटॉप, दो चार्जर, दो लाल और एक सफेद बायोमेट्रिक डिवाइस, 7500 रुपये नकद, एक ओप्पो मोबाइल, दो पिस्टल, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
मामला एक सितंबर का है। शाह आलम निवासी रोवांपार दरियापुर नेवादा मेहनाजपुर अपने जनसेवा केंद्र को बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान कूबा पीजी कॉलेज गेट के पास बदमाशों ने उन्हें रोककर बैग लूट लिया और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। बैग में लैपटॉप, मोबाइल फोन, बायोमेट्रिक डिवाइस और नकदी मौजूद थी। इस मामले में मेहनाजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान लूट में शामिल सतेंद्र यादव उर्फ अमित यादव निवासी अवहदपुर चंदवक, जौनपुर, सतीश निवासी चिउटहरा मेहनाजपुर, अभय रत्न निवासी विनैकी मेहनाजपुर, जयहिंद यादव निवासी खुम्हादेवरी मेहनाजपुर और आशुतोष सिंह निवासी नोनीपुर उर्फ नईकोट मेहनाजपुर का नाम सामने आया।
पुलिस को गुरुवार की रात सूचना मिली कि यह गिरोह किसी बड़ी वारदात की फिराक में तियरा मोड़ पर मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। बाकी तीनों को बाद में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से असलहे और लूट का सामान बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शाह आलम की गतिविधियों की रेकी कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों पर पूर्व में भी हत्या का प्रयास, लूट और गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम के सतर्कता और संयुक्त प्रयास से पूरे गिरोह को दबोच लिया गया है।
गोली से घायल बदमाशों में सतेंद्र यादव उर्फ अमित यादव पुत्र सेचई यादव निवासी अवहदपुर, थाना चंदवक, जनपद जौनपुर और सतीश पुत्र रामजनम निवासी चिउटहरा थाना मेहनाजपुर, आज़मगढ़ शामिल हैं। जबकि अन्य गिरफ्तार बदमाशों में अभय रत्न पुत्र रामअनुज राम निवासी विनैकी थाना मेहनाजपुर, जयहिंद यादव पुत्र संतलाल यादव निवासी खुम्हादेवरी थाना मेहनाजपुर, आशुतोष सिंह पुत्र भूरा सिंह निवासी नोनीपुर उर्फ नईकोट थाना मेहनाजपुर शामिल हैं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *