रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकखैरुल्लाह गांव के समीप शुक्रवार की देर रात दो गुटों में मारपीट हुई। दोनो तरफ र्से इंट पत्थर भी चले। हवाई फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची तब तक दोनो पक्ष फरार हो गये। घटना के दूसरे दिन भी किसी तरफ से तहरीर नहीं मिली। पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई में जुटी है। डीआईजी और कमिश्नर आवास के सन्निकट घटना लोगो मंे चर्चा का विषय बनी है।
चकखैरुल्लाह गांव स्थित मुख्य मार्ग पर शुक्रवार ंकी देर रात जिला मुख्यालय की ओर से बाइक सवार एक दर्जन लोग पहुचे। वहां पहले से मौजूद लोगांे के साथ गाली गलौज के बार्द इंट पत्थर चलाने लगे। इसी बीच दोनो तरफ से हवाई फायरिंग भी हुई। मारपीट देख आसपास के लोग भी सहम गये। इसी बीच किसी ने सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पुलिस भी पहुंची तब तक दोनो पक्ष के लोग फरार हो गये। पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त एक बाइक कब्जे में ली है। मामले में किसी तरफ से तहरीर भी नहीं दी गयी है। पुलिस आरोपियों की तलाश मे शनिवार को दबिश देती रही। दोनो तरफ से हवाई फायरिंग से सनसनी रही। घटना स्थल से थोडे ही दूरी पर डीआईजी और कमिश्नर आवास भी है। पुलिस को दूसरे दिन भी किसी तरफ से तहरीर नहीं मिली। पुलिस दोनो गुटों की नजाकत को देखते हुए आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई में जुट गई है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा