रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटवा के पास स्थित कमिश्नर आवास के सामने से चोर दुकान का ताला तोड़ कर पांच हजार नकदी समेत चालीस हजार का सामान उठा ले गये। पीड़ित ने तहरीर पुलिस को दी है।
कोटवा गांव स्थित कमिश्नर आवास के सामने कटरा बना हुआ है जिसमें कई दुकाने हैं। इसी में वीरेंद्र मौर्य की किराना जनरल स्टोर की दुकान है। रविवार की रात में सभी दुकानदार दुकान बंद कर घर चले गये। चोर सामने से शटर तोड़ अंदर प्रवेश कर बाक्स में रखा बिक्री का पांच हजार रुपये और तकरीबन तीस हजार का सामान उठा ले गये। चोरो ने बगल की तीन और दुकानों में चोरी का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। सोमवार को दुकान खोलने आये तो मामले की जानकारी हुई। लबेरोड वह भी कमिश्नर आवास के सामने चोरी की घटना से पुलिस के भी हाथपांव फूल गये। मौके पर मुआयना कर लौट आई। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दे दी है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा