फंदे से लटककर युवक ने दी जान

शेयर करे

कप्तानगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के विस्टारा गांव में एक युवक ने फंदे से लटक कर अपनी इह लीला समाप्त कर ली। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के अनुसार युवक शराब के नशे में आयेदिन पत्नी से मारपीट करता था।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम विस्टारा निवासी विजयी प्रसाद निषाद 41 वर्ष ने फंदे से लटक कर जान दे दी। बताया जा रहा है कि वह प्रतिदिन शराब के नशे में घर आता था और अपनी पत्नी को मारता पीटता था और गाली गलौज करता था। प्रतिदिन की तरह शनिवार को वह फिर से शराब के नशे में आया और अपनी पत्नी परिवार को गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगा। इसके बाद पत्नी घर छोड़कर घर के बगल के मंदिर में जाकर रात भर रही। परिजनों को लगा कि सुबह नशा उतर जाने के बाद हम घर जाएंगे। सुबह जैसे ही लोग घर पहुंचे तो वह दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक विजयी निषाद मजदूरी करके अपनी आजीविका चलाता था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-विजय कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *