रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्राथमिक विद्यालय चक बिलिन्दा पर बच्चों को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मूंगफली, पेंसिल, रबर, कटर, कापी, गुब्बारा, चांदा, स्केल आदि का वितरण किया गया। उपहार पाकर बच्चे प्रसन्न नजर आये। छात्रो के अलावा रसोइयों को साड़ी दी गयी। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनीता साइलेस ने कहा कि बड़ा दिन खुशियों का त्यौहार है। इसमें सभी एक दूसरे को उपहार देते हैं यानि आपस मे खुशियाँ बांटते हैं, यही जीवन का उद्देश्य है। बच्चों से बढ़कर कोई पूंजी नहीं है और बच्चों की खुशी में सभी दुख दूर हो जाते हैं। विद्यालय ही मेरा परिवार है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा