सपाइयों ने मनायी नेता जी की दूसरी पुण्यतिथि

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समाजवाद के सच्चे नायक, पूर्व रक्षामंत्री स्व.मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर सिधारी स्थित एक होटल के सभागार में श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर मिशन 2027 को लेकर रमा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर और समाजवादी पार्टी से राजनीति में पदार्पण कर रहे डा. अमित सिंह ने पार्टी प्रवक्ता अशोक यादव, डॉ.नंदलाल यादव तथा सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में 27 साईकलों का वितरण कर 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प लिया।
डा.अमित सिंह ने कहा कि नेता जी समाजवाद का एक ऐसा विश्वविद्यालय थे जिनसे लोग समाजवाद सीखते और पढ़ते थे। नेता जी का हर काम आमजन, किसान, युवा, शोषित, वंचितों के लिए होता था। आज हम सभी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। सपा प्रवक्ता अशोक यादव ने कहा कि आज नेता जी की दूसरी पुण्यतिथि पर पूरा देश उनके आदर्शों को याद कर रहा है। हम भी उन्हें आजमगढ़ की धरती से श्रद्धांजलि देते हुए अभी से 2027 के मिशन को पूरा करने में जुट गए हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *