घर पर बैठी महिला के जेवर लूट ले गए लुटेरे

शेयर करे

पवई आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दशनवल गांव में घर के सामने बैठी महिला से लाखों के जेवर की लूट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पवई थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
पवई थाना क्षेत्र के दशनवल गांव निवासी महिला शशिकला पत्नी अरविंद सोमवार की रात लगभग 8.30 बजे घर के बाहर चारपाई पर बैठी हुई थी। इस बीच पीछे से पहुंचा लुटेरा मुंह दबाकर घर से लगभग 30 मीटर दूर ले गया। जहां पर दूसरा लुटेरा भी मौजूद था। उसके हाथ में धारदार हथियार था। उसने महिला को मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे महिला बेसुध होकर जमीन पर गिर गयी। इस दौरान दोनों लुटेरे गले का चैन, मंगलसूत्र और कान का झुमका लूटकर भाग गए। महिला का बेटा अंश जब घर के बाहर निकला तो अपनी मां को इस हाल में देखकर चिल्लाने लगा। शोर सुनकर घर और आसपास के लोग जुट गए। लेकिन लुटेरे भागने में सफल हो गए। महिला के पति अरविंद ने पवई थाने में घटना की लिखित तहरीर दी है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है। जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट-नरसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *