आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने रविवार को जिला महिला चिकित्सालय में 02 वर्ष की बच्ची ध्रुविका को पोलियो ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पोलियो की खुराक बच्चों को हर बार पिलाई जाए। पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत जनपद मंे रविवार को कुल 342177 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय ने बताया कि जनपद मे पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य 634782 था, जिसके सापेक्ष 342177 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गयी। उन्होंने बताया कि आज कुल 54 प्रतिशत बच्चों को लक्ष्य के सापेक्ष पोलियो ड्राप पिलाई गयी। यह पिछले लक्ष्य से 2 प्रतिशत अधिक है।
रिपोर्ट-प्रमोद कुमार यादव