अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में स्थित ऊर्जा मंत्री की ससुराल के निजी इंटर कॉलेज में करंट से चपरासी की हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
उत्तर प्रदेश ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की ससुराल के निजी मार्डन एरा कान्वेंट स्कूल पर सीताराम तिवारी पुत्र मारकंडे तिवारी 42 वर्ष निवासी रामगढ़ तिवारी पट्टी चपरासी के पद पर कार्यरत था। विद्यालय पर नियमित रूप से 24 घंटे रहता था। परिसर में स्थित बोर्ड की स्विच चालू करते समय करंट से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने शव को कब्जे में ले लिया। विद्यालय द्वारा सूचना पर पहुंचे पिता मार्कंडेय तिवारी के प्रार्थना पत्र पर घटना के सही कारण की जांच के लिए जीयनपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक की माता व पत्नी विक्की तिवारी का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-फहद खान