पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खण्ड के बहाउद्दीनपुर गांव में बन रहे पंचायत भवन में सफेद बालू और पीला ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। विभागीय उदासीनता का आलम यह है कि शिकायत के बाद भी जिम्मेदार घटिया निर्माण पर ध्यान नहीं देते हैं।
पंचायत चुनाव के बाद प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों के विकास के लिए तेजी से कदम उठा रही है। यूपी में पहली बार लगभग सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों और किसानों को उनका अपना पंचायत भवन मिलने जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि किसानों की समस्याओं का जल्द निस्तारण हो। उनको बुनियादी सुविधाएं मिलें। सड़क निर्माण, जल प्रबंधन, सिंचाई में आने वाली दिक्कतें दूर हों। ग्राम पंचायतों की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पंचायत भवनों के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन अफसर शासन की मंशा पर पलीता लगा रहे हैं।
ब्लाक की ग्राम पंचायत बहाउद्दीनपुर में बन रहे पंचायत भवन में शुरू से ही घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। मोरंग की जगह सफेद बालू और पीले ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। लाखों की लागत से बनने वाले पंचायत भवन में एक बैठक हॉल, दो कार्यालय कक्ष, कर्मी आवास, बरामदा और शौचालय का निर्माण कराया जाना है।
इस संबंध में बीडीओ संतोष कुमार का कहना है कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है। इसकी जांच कराई जाएगी, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-नरसिंह