थाना समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी फरियादियों की शिकायत

शेयर करे

मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में जनता ने अपनी समस्याओं को लेकर थाना परिसर में अधिकारियों के सामने शिकायत दर्ज कराया।
थाना दिवस पर पुलिस के पांच मामले राजस्व विभाग के 22 मामले सामने आए जिसमें से दो पुलिस व एक राजस्व का मामला मौके पर ही निस्तारण हुआ बाकी 24 मामले को विभागीय कर्मचारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करले के लिए सौंप दिया गया। इस मौके पर सुभाष श्रीवास्तव, सबेंद्र सिंह, सुधीर गुप्ता, अशोक यादव, एसआई अंबुज कुमार राही, कांस्टेबल आशुतोष वर्मा, मुंशी विनोद, राजेंद्र कुशवाहा, संदीप कुमार यादव, भाजपा नेता हेमंत तिवारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार को थाना परिसर में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी एवं तहसीलदार शिव प्रकाश सरोज ने फरीयादियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन दिया। थाना समाधान दिवस पर कुल 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 12 मामले राजस्व संबंधित तथा 3 मामले पुलिस संबंधित प्राप्त हुए। मौके पर 2 मामले राजस्व संबंधित तथा 2 पुलिस संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया।
पटवध प्रतिनिधि के अनुसार सगड़ी तहसील अंतर्गत रौनापार थाना पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस सगड़ी नायब तहसीलदार संजय कुमार राय के नेतृत्व में आयोजित हुआ। नायब तहसीलदार के साथ रौनापार थाने के प्रभारी इंचार्ज मधुसूदन मिश्रा ने भी फरियादियों की फरियाद सुनी। फरियाद सुनाने के लिए फरियादियों की भीड़ जुटी रही। इस दौरान फरियादियों द्वारा कुल 18 प्रार्थना पत्र अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए गये। जिसमें पुलिस विभाग के 4 प्रार्थना पत्र और राजस्व विभाग के 14 प्रार्थना पत्र शामिल रहे। जानकारी के अनुसार एक भी प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *