पैमाइश के दौरान शरारती तत्वों ने लगाई आग

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर के पवई रोड स्थित अशरफिया कांवेंट स्कूल के समीप बुधवार को राजस्व टीम द्वारा की जा रही पैमाईश के दौरान शरारती तत्वों ने आग लगा दिया। जिससे निकला धुवां अध्ययन कर रहे छात्रों की कक्षाओं में फैल गया और खलबली मच गई।छात्र अपनी अपनी कक्षाओं से बाहर निकल गए। एक घंटे बाद किसी तरह से आग के बुझने पर छात्रों ने राहत की सांस ली।
माहुल स्थित अशरफिया कांवेंट स्कूल के सामने खाली मैदान है जिसमे बच्चे खेल कूद आदि किया करते चले आ रहे है। इस जमीन का एक मुकदमा दीवानी न्यायालय में ग्राम सभा गुमकोठी और स्कूल के प्रबंधक अबुल कलाम के बीच चल रहा था। दीवानी न्यायालय द्वारा ग्रामसभा गुमकोठी के पक्ष में फैसला आने के उपरांत यहां के प्रधान दिनेश यादव और क्षेत्रीय लेखपाल रविंद्र यादव राजस्व टीम के साथ इस भू-भाग का सीमांकन करने पहुंचे। सीमांकन कार्य चल ही रहा था कि मैदान में स्थित घास फूस में किसी ने आग लगा दिया और ये धू-धू कर जलने लगी। पहले तो किसी ने ध्यान नहीं दिया पर जब अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं की कक्षाओं में जब यह धुवां फैल गया तो वे खांसने लगे और क्लास रूम से बाहर निकल गए। पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। एक घंटे बाद जब आग की लपटे और धुआं कम हुआ तब जाकर छात्र अपनी अपनी कक्षाओं में गये। तब जा कर लोगो ने राहत की सांस ली। इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल रविंद्र यादव ने बताया कि गाटा संख्या 168 जो कि 2500 कड़ी है। यह ग्रामसभा गुमकोठी की जमीन है। न्यायालय के आदेश पर इसका सीमांकन किया जा रहा। आग किसने लगाया इसकी जानकारी नही है।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *