संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरायमीर पुलिस ने पूजा पंडाल के लोगों को उचित दिशा निर्देश दिया।
सरायमीर नगर पंचायत में सब 14 मां दुर्गा का पंडाल लगा हुआ है। सोमवार को सरायमीर सब इंस्पेक्टर ओपी सिंह ने हमराहियों के साथ सभी दुर्गा पंडाल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हर पंडाल में बालू पानी व अन्य सामग्री जिससे आग पर काबू पाया जा सके वह पंडाल में रखवाया। उन्होंने लोगों को हिदायत दी कि सभी लोग अपने पूजा पंडाल में पानी बालू मिट्टी का व्यवस्था करें। आग बुझाने के लिए अग्नि यंत्र की व्यवस्था बनाएं रखें जिससे कि किसी भी समय किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटा जा सके। सभी लोगों ने पुलिस का सहयोग करते हुए कहा कि हम सभी लोग अपने पूजा पंडाल में पानी बालू की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में करेंगे।
रिपोर्ट-राहुल यादव