लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए उड़नदस्ता ने देवगांव की सीमा पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसके साथ ही प्रचार वाहनों पर भी पैनी नजर रखी गई। यह सुनिश्चित किया गया कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन हो रहा है अथवा नहीं। 25 मई को होने वाले मतदान के लिए मौजूदा समय में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। प्रतिदिन उम्मीदवार कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। इस बीच आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर निगरानी टीम प्रभारी ताहिर हुसैन की देखरेख में उड़न दस्ता टीम पूरी तरह से सक्रिय है। टीम सुबह से ही जिले की सीमा देवगांव, कंजहित बॉर्डर समेत अन्य क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की जांच पड़ताल की गई। यह देखा गया कि चुनाव को प्रभावित करने वाली कोई सामग्री तो नहीं ले जाई जा रही है। इसके साथ प्रचार में लगे वाहनों पर टीम ने पैनी निगाह रखी। अलग अलग राजनीतिक दलों के वाहनों की इस दौरान जांच पड़ताल की गई तथा यह सुनिश्चित किया गया कि आदर्श आचार संहिता का शतप्रतिशत पालन किया जा रहा है अथवा नहीं। इस मौके पर ताहिर हुसैन, उपनिरीक्षक लालबहादुर प्रसाद, वीडियो ग्राफर देवनरायण एवं समस्त टीम मौजूद रही।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद