आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के आधार पर विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में ग्रेड बी तथा रैंक 44 आने पर पीओ नेडा द्वारा अवगत कराया गया कि योजना में लक्ष्य 11034 के सापेक्ष 1293 लाभार्थियों के यहां सिस्टम स्थापित किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने विकास खंडवार तथा ग्राम पंचायतवार सूची खंड विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराने हेतु डीएसटीओ को निर्देशित किया तथा योजना का प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लॉग इन करने एवं वेंडर चयनित करने हेतु खंड विकास अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया।
डे एनआरएलएम की माह जुलाई में सी ग्रेड प्राप्त हुई है। माह जुलाई में लक्ष्य 7180 के सापेक्ष 3052 समूहों का सीसीएल वितरण किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने शेष पत्रावलियों के निस्तारण हेतु क्षेत्रीय प्रबंधक अग्रणी बैंक को संबंधित बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक कर पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देश दिया। जल जीवन मिशन योजना में बी ग्रेड तथा माह जुलाई में गृह जल संयोजन की प्रगति 94.04 प्रतिशत रही पायी गयी।
सेतुआंे के निर्माण की समीक्षा में बी ग्रेड पाये जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 2 को निर्देशित किया कि बूढ़नपुर, दीदारगंज, बरदह मार्ग पर मघुई नदी सेतु की भौतिक प्रगति बढ़ाकर ग्रेड में सुधार लायंे। लोक शिकायत सीएमआईएस की समीक्षा में सी ग्रेड प्राप्त होने पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि मैन पावर बढ़ाकर परियोजनाओं के निर्माण कार्य में प्रगति लाएं तथा सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की अध्ययन वित्तीय एवं भौतिक प्रगति फीड करते हुए जनपद के रैंक में सुधार कराएं।
रिपोर्ट-सुबास लाल