शीघ्र करायें शहर की टूटी सड़कों का निर्माण: डीएम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु, स्वः रोजगार बन्धु, एकल मेज व्यवस्था, औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम एवं श्रम विभाग की बैठक हुई।
उद्योग बन्धु की समीक्षा मंे उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि चौक से पहाड़पुर एवं दलालघाट से हर्रा की चुंगी तक क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाना है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लोक निर्माण विभाग के एक्सीयन से स्वयं मिलकर निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
मुबारकपुर विपणन केन्द्र समिति द्वारा अवगत कराया गया कि मुबारकपुर विपणन केन्द्र में 158 दुकानें पंजीकृत हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों से कहा कि मुबारकपुर विपणन केन्द्र में जितने भी दुकानें पंजीकृत हैं, उन सभी के साथ बैठक कराकर साप्ताहिक बाजार प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान यदि कहीं कोई समस्या आती है तो उससे अवगत करायें।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 33 प्रकरण वितरण के लिए एवं 41 प्रकरण बैंक स्तर पर लम्बित हैं। श्रम विभाग की समीक्षा मंे जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देश दिया कि श्रम विभाग द्वारा जितने भी योजनायें संचालित हैं, उसके अन्तर्गत कितने श्रमिक लाभान्वित हुए हैं, उसकी योजनावार सूची बनाकर उपलब्ध करायें। श्रमिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाये जाने में प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बोर्ड द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए जितने लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं, उसके सापेक्ष शत प्रतिशत श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *