अज्ञात कारणों से लगी आग, दो बीघा गेहूं की फसल राख

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर भवानीपुर नहर के किनारे पक कर तैयार हो चुकी गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लगभग दो बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा पीवीआर 112 व फायर ब्रिगेड को फोन किया गया लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। स्थानीय ग्राम वासियों ने लाठी डंडे बाल्टी पानी आदि लेकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि खेत में कहीं विद्युत तार और पोल भी नहीं है फिर भी आग कैसे लगी यह किसी को नहीं पता। आगलगी में प्रभावती देवी पत्नी राधेश्याम यादव निवासी गदनपुर, रामबुझ पाण्डेय पुत्र देवराज पांडेय परमेश्वरपुर, इंद्रबुझ पाण्डेय पुत्र देवराज पांडेय परमेश्वरपुर, सभाजीत यादव पुत्र रामधारी परमेश्वरपुर, शान्ति देवी पत्नी रामाशंकर, अनीता देवी पत्नी हरेंद्र निवासी परमेश्वरपुर, गेहूं की फसल का भारी नुकसान हुआ है।
किसानों ने संबंधित लेखपाल को फोन पर सूचना दे दी है लेकिन कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। मौके पर डायल 112 के पुलिसकर्मी पहुंचे लेकिन फायर ब्रिगेड का कोई भी नहीं आया। गदनपुर निवासी सकलु यादव व भवानीपुर निवासी राजन पांडे ने बताया कि मुझे यहां के लोगों ने सूचना दिया कि मेरे खेत में आग लगी है, यहां आकर देखा तो गेहूं की फसल जल कर राख हो गई थी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *