लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंजहित स्थित कोऑपरेटिव सोसाइटी पर सोमवार को चेवार क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने खाद न मिलने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप था कि खाद के अभाव में उनकी फसलें खराब हो रही हैं। कई बार सोसाइटी का चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें अब तक यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराई गई। किसानों ने आरोप लगाया कि सोसाइटी सचिव द्वारा खाद समिति तक पहुंचने से पहले ही कालाबाजारी कर दी जाती है, जिसके कारण जरूरतमंद किसानों को खाद नहीं मिल पाती। प्रदर्शन के दौरान राजेंद्र सिंह उर्फ चिल्लर के नेतृत्व में रामनयन सिंह निरे, विजय सिंह, अमरनाथ सिंह, अमरजीत सिंह, तेज बहादुर सिंह, लाल बहादुर, नान्हू यादव, लालमणि, सुरेश सोनकर, राधेश्याम, इंद्रसेन, रामसुख, नीरज, लवकुश, शिव प्रकाश, सुनील, पंचम सहित अन्य किसानों ने अपनी नाराजगी जताई।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद