बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील में मंगलवार को अहरौला क्षेत्र के गहजी निवासी किसान प्रमोद चौबे आमरण अनशन पर बैठे थे। प्रमोद चौबे का कहना है कि अपनी पुस्तैनी जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए मैं तहसील परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठा था। सुबह दस बजे से शाम तीन बजे तक कोई भी अधिकारी मिलने नहीं आया। शाम तीन बजे के बाद एसडीएम नंदिनी शाह पीड़ित प्रमोद चौबे से मिलीं और उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन देते हुए अनशन समाप्त कराया।
किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ ने कहा कि तहसील के अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। इन्हें जनता के दुःख से कुछ लेना देना नहीं है। कई घण्टे से हम लोग आमरण अनशन पर बैठे थे लेकिन काफी देर तक हमारी सुधि किसी भी अधिकारी ने नहीं ली। शाम लगभग चार बजे एसडीएम नन्दिनी शाह ने आश्वासन देकर क्रमिक अनशन को समाप्त करवाया।
इस संबंध में एसडीएम नंदिनी शाह ने बताया कि गहजी गांव चकबंदी में है। मैंने राजस्व विभाग के लेखपाल और चकबंदी लेखपाल की संयुक्त टीम गठित कर दी है जो मौके का मुआयना कर मामले के निस्तारण का प्रयास करेंगे।
रिपोर्ट-अरविंद सिंह