जनपद की बेटी अमेरिका में दिखायेगी दमखम

शेयर करे

निजामाबाद आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद क्षेत्र के बेगपुर खालसा गाँव निवासी निधि यादव पुत्री संजय यादव रिटायर्ड सैनिक की बेटी 2023 में रस्सी कूद प्रतियोगिता में अमेरिका में चयन हुआ है।
नीधि यादव अभी 25 नवम्बर को थाइलैंड में आयोजित इंटरनेशनल क्यून्स कप जीतकर घर आईं हैं उसका सपना है कि अमेरिका में विश्वस्तरीय रस्सी कूद प्रतियोगिता में गोल्ड जितना है गुरुवार को अपने घर पर सैकड़ो एवार्ड मेडल मेज पर सजाकर उसने बताया कि हमने गाँव व केंद्रीय विद्यालय से जनपद स्तर से खेलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हूं मेरे खेल में परिवार में माँ बाप दादा जी का बहुत सहयोग रहा है और सांसद दिनेश लाल यादव ने मेरा बहुत सहयोग किया है और खेल के साथ साथ ग्रेजुएशन कि भी शिक्षा ले रही हूं मेरा सपना है मैं ओलपिंक खेलकर देश को गोल्डमेडल जीत हासिल करुं।
रिपोर्ट-वीरेन्द्र नाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *