विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की थीम के साथ सेवा पखवाड़ा मनायें- जिलाधिकारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की थीम पर ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ एवं पूर्व वर्षों की भांति 02 अक्टूबर को ‘‘गांधी जयंती’’ मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा-2025 पूरे देश में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, तक विकसित भारत की व्यापक थीम के साथ मनाया जायेगा। यह थीम भारत को वर्ष 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र के रूप में रूपान्तरित करने की परिकल्पना करती है, जो बहुआयामी प्रगति की यात्रा को दर्शाती है। इसमें आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, सांस्कृतिक समृद्धि, सुशासन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा, खेल, आधारभूत संरचना, ग्रामीण विकास, कृषि, डिजिटल परिवर्तन, नवाचार और उद्यमिता में तेज प्रगति को प्रमुखता दी गयी है। इसी के साथ यह महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण तथा वैश्विक नेतृत्व एवं कूटनीति में भारत की भूमिका को भी रेखांकित करता है, जबकि सेवा, समावेशिता और राष्ट्र निर्माण की भावना को सुदृढ़ करता है।
इनसेट-
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें
आजमगढ़। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों का प्रिण्ट/इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। उन्होने जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय स्थापित कर पखवाड़ा के अन्तर्गत खेल प्रतियोगिता, एकता की दौड़ का आयोजन करायें।
इनसेट-
मलिन बस्तियों में श्रमदान के साथ करायें साफ-सफाई

आजमगढ़। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मलिन बस्तियों एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर श्रमदान के साथ ही विशेष रूप से साफ-सफाई करायी जाए। उन्होने डीआईओएस/बीएसए को निर्देश दिया कि गांधी जयंती के दिन समस्त स्कूलों से प्रभात फेरी भी निकलवायें। उन्होने कहा कि तिरंगा झण्डा से ऊपर कोई दूसरा झण्डा नही होना चाहिए।
इनसेट-
सीएमओ समस्त ब्लाकों में लगाये स्वास्थ्य कैम्प-जिलाधिकारी

आजमगढ़। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि समस्त ब्लाकों में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वास्थ्य कैम्प भी लगायें। जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क दवाओं का वितरण करायें। उन्होने डीआईओएस/बीएसए को निर्देश दिया कि समस्त स्कूलों में स्वास्थ्य कैम्प लगाये जाने की सूचना अवश्य दें, जिससे कि छात्र/छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके।
इनसेट-
समस्त विद्यालयों में आयोजित करायी जाय चित्रकला प्रतियोगिता

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि समस्त स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। इस विशेष पखवाड़ा के अन्तर्गत जनपद में उत्साह एवं व्यापक जन सहभागिता के साथ चित्रकला प्रतियोगितायें आयोजित की जाये। उन्होने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य कलाकारों, कला विधार्थियों एवं कला प्रेमियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है।
इनसेट-
कला प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को किया जायेगा पुरस्कृत

आजमगढ़। जिलाधिकारी ने कहा कि 02 अक्टूबर को जनपद स्तर पर आयोजित गांधी जयन्ती कार्यक्रम में प्रत्येक वर्ग की प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। तीनों वर्गाे में पृथक-पृथक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपया 51,000, रूपया 21,000 एवं रूपया 11,000 की पुरस्कार राशि के साथ-साथ फ्रेम किये गये प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये जायेंगे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *