फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सपा की अखिलेश यादव सरकार में तहसील मुख्यालय के लिए अलग से विद्युत उपकेंद्र की स्थापना तहसील से सटे सुदनीपुर गांव में हुई थी। ग्रामीणों की मांग के बाद भी तहसील मुख्याल के फीडर से सुदनीपुर गांव में विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है जिसे लेकर ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश है।
तहसील मुख्यालय के नाम से विद्युत सब स्टेशन शबाना रोड के किनारे ग्राम पंचायत सुदनीपुर में स्थापित है जो ग्रामसभा की भूमि पर बना है। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के प्रस्ताव पर ग्राम सभा की भूमि विद्युत सब स्टेशन के नाम आवंटित हुई थी। लेकिन सुदनीपुर के ग्रामीणों को तहसील फीडर की भी विद्युत आपूर्ति नहीं मिलती है। जबकि कैफी आजमी मार्ग लखनऊ बलिया मार्ग के किनारे सुदनीपुर में बने आवासीय भवन दुकान आदि को तहसील फीडर से विद्युत आपूर्ति मिलती है। यही नहीं ग्राम सभा ऊदपुर, जौमा, मेजवा आदि गांवों को टाउन फीडर से विद्युत आपूर्ति होती है और बिल ग्रामीण की आती है। जबकि सुदनीपुर मुख्य गांव में ग्रामीण फीडर कनेरी से बिद्युत आपूर्ति की जाती है। ऐसे में सुदनीपुर गांव के निवासी अपने आप को उपेक्षित ठगा सा महसूस करते हैं।
ग्रामीण सन्तोष, मो.अनवर, मनीष, प्रकाश, अखिलेश, मायाशंकर, संजय, रघुबीर, महेंद्र प्रसाद, श्रीराम, नीरज, उपेंद्र कुमार आदि का कहना है कि सुदनीपुर गांव में दो प्रकार की बिद्युत आपूर्ति हो रही है। एक हिस्से को 18 घंटे और दूसरे हिस्से को 22 घंटे। जिस हिस्से को 22 घंटे बिजली मिल रही है उनकी भी बिल ग्रामीण की आ रही है। सुदनीपुर के ग्रामीणों ने एक समान विद्युत आपूर्ति की मांग उच्चाधिकारियों से की है ।
इस सम्बंध में अवर अभियंता विद्युत सुदनीपुर देवेंद्र सिंह ने बताया कि बात सच है। परंतु यह कार्य तो विद्युत सब स्टेशन बनने के बाद उस समय तैनात रहे अधिकारी कर्मचारियों द्वारा यह ब्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। वर्तमान समय में ऊपर से आदेश मिलने पर मेरे द्वारा सभी को एक समान विद्युत आपूर्ति दी जाएगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय