तर्जनी पर नीला निशान लोकतंत्र की है पहचान

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लगातार गांव-गांव शहर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के बच्चों द्वारा शहर से सटे हरिहरपुर ग्राम पंचायत में मतदाता रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
छात्र, छात्राओं ने लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील करते हुए लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बारे में विस्तार से समझाया। आधी रोटी खाएंगे वोट देने जाएंगे, तर्जनी पर नीला निशान लोकतंत्र की है पहचान जैसे लिखे स्लोगनों के साथ हाथ में तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक करते हुए नजर आए। विद्यालय के कक्षा 9 की छात्रा शिखा पाठक ने कहा कि हमारा एक मतदान हमारे देश के लिए जरूरी है। हमारे एक वोट से देश की दशा और दिशा बदलती है। कक्षा ग्यारह के छात्र यथार्थ ने कहा कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है। यदि आपको कोई भी प्रत्याशी समझ में न आए तो नोटा दबाकर ही अपना मतदान करें। रैली को कक्षा नौ के छात्र अविरल राय ने भी संबोधित किया। स्कूल के प्रबंधक आलोक जयसवाल ने कहा कि हमारा मत हमारा अधिकार है इसलिए 25 मई को वोट जरूर करें। इस दौरान शिक्षिका लूथी चक्रवर्ती, शिक्षक देवेश मिश्रा, अखिलेश यादव, सौरव सेंगर, संतोष वर्मा सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *