रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। इस भीषण उमस भरी गर्मी में विद्युत कटौती कोढ़ में खाझ का काम कर रही है। विद्युत कटौती से लोगों का कोई भी कार्य सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। इस समस्या को लेकर भारत रक्षा दल के लोगो ने रानीकीसराय उपकेंद्र पर पत्रक सौप कर सुधार की मांग की। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बेपटरी है। एक तरफ अनियमित कटौती है तो दूसरी तरफ लो बोल्टेज की समस्या है। समस्या से त्रस्त नागरिक शिकायत करते है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। भारत रक्षा दल ने समस्याओं से संबंधित पत्रक जेई को सौंप कर व्यवस्था में सुधार की मांग की। इस मौके पर मनीराम, रामप्रसाद, अमन सरोज, रामदुलार, अर्जुन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा