कंपोजिट विद्यालय बढ़या में मीना मंच के अंतर्गत लगा बाल मेला

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं की शिक्षा एवं सशक्तिकरण लिए विभिन्न योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। उसी क्रम में बुधवार को कंपोजिट स्कूल बढ़या में मीना मंच के अंतर्गत बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ काफी संख्या में प्रतिभाग किया।
बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रदर्शन, जागरूकता स्लोगन एवं अभियान गीतों के माध्यम से बालिकाओं एवं महिलाओं की शिक्षा एवं सुरक्षा तथा समान भागीदारिता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया। इस आयोजन में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता जान्हवी दत्त द्वारा जेंडर स्टीरियोटाइप, आदर्श रूप, शरीर की तुलना, जनसंचार का प्रभाव, शरीर के बारे में बातचीत, चैंपियन बनना, सोशल मीडिया का प्रभाव, शरीर और शरीर के कार्य क्षमता, शारीरिक बनावट एवं यौनवस्तु कारण माहवारी जैसे सेशन लिए गए। जान्हवी दत्त द्वारा जन जागरूकता के साथ-साथ उपस्थित छात्रों एवं अभिभावकों को उपहार उपलब्ध कराया गया। अंत में प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह द्वारा उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *