फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील बार संघ के पूर्व मंत्री घनश्याम तिवारी की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। उनकी मौत से फूलपुर के अधिवक्ताओं में शोक की लहर व्याप्त हो गयी। मंगलवार को समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। उनके शव का अंतिम संस्कार दुर्वासा धाम पर किया गया।
फूलपुर तहसील के सुलेमापुर गांव निवासी घनश्याम तिवारी 55 वर्ष की हार्ट अटैक से इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी। घनश्याम तिवारी फूलपुर बार अधिवक्ता संघ के दो बार मंत्री रह चुके थे। घनश्याम तिवारी विद्वान अधिवक्ता थे। उनके आकस्मिक निधन से समाज सेवियों और अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके आवास सुलेमापुर में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। घनश्याम तिवारी के शव को अंतिम संस्कार के लिए दुर्वासा धाम ले जाते समय फूलपुर तहसील परिसर में ले जाया गया। जहां तहसील के अधिवक्ताओं ने घनश्याम तिवारी के शव पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय