जरुरतमंदों को एसडीएम ने बांटा कम्बल

शेयर करे

निजामाबाद आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील प्रांगण में शनिवार को उपजिलाधिकारी रवि कुमार ने कम्बल बांटा गया। सर्दी के प्रकोप को देखते हुए गरीब असहाय वृद्धजनों को शासन के निर्देश पर निजामाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी द्वारा कंबल बांटा गया। तहसील के सभागार में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें 230 गरीब एवं बेसहारा लोगों के कंबलों का वितरण किया गया। उपजिलाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश है सर्दी से बचाने के लिए गरीबों एवं बेसहारा लोगों की मदद करना आवश्यक है। इसलिए तहसील में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, 230 कंबलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता मनोज यादव, रणविजय राय, संतोष गोंड, पंकज राय, गगन कश्यप आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *