आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मरकजी़ सीरत कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद खान के नेतृत्व में नगर के निस्वा इंटर कॉलेज से जश्ने ईद मिलादुन्नबी बारह रबीउल अव्वल का जुलूस हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु ताला अलैहि वसल्लम की शान में नातिया कलाम पढ़ते हुए अंजुमनो द्वारा निकाला गया। इस दौरान नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर नारे रिसालत या रसूल अल्लाह की सदाओं से फिजा गूंज उठी।
ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निस्वां इंटर कॉलेज से अंजुमनो द्वारा नातिया कलाम पढ़ते हुए शिब्ली कालेज होते हुए पहाड़पुर पहुंचा जहां पर अंजुमन गुलशन ए रसूल द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, परवेज अहमद के संयुक्त रूप से व नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम के नेतृत्व में अंजुमनों को इनाम देकर स्वागत किया गया।
अंजुमनों का जुलूस तकिया होता हुआ कोट पहुंचा जहां पर लगाए गए स्टालों द्वारा अंजुमनों को इनाम दिया गया। जुलूस कोट से टेढ़िया मस्जिद बाज बहादुर होते हुए राजा का किला होते हुए पुनः कोट होते हुए दलाल घाट होते हुए पुरानी कोतवाली चौक से सब्जी मंडी होते कटरा और कर्बला से बदरका होते पांडेय बाजार से जामा मस्जिद पर आकर समाप्त हुआ।
जुलूस में अंजुमन गुलामाने मुस्तफा पहाड़पुर, अंजुमन गुलशन ए रसूल पहाड़पुर, अंजुमन मदीना, अंजुमन जामेतुल कुरैश जालंधरी, अंजुमन अकबरी मदीना जालंधरी नई बस्ती, अंजुमन टेढिया मस्जिद, अंजुमन आशिकाने रसूल बाज बहादुर, अंजुमन अख्तर राजा, अंजुमन जाने सारे खैरुल बशर मातवरगंज सहित कुल 32 अंजुमने शामिल रहीं। इस दौरान जुलूस की सुरक्षा के लिए पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर मरकज़ सीरत कमेटी के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार