आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जाम की समस्या से हर कोई परेशान है लेकिन जाम की समस्या समाप्त होने का नाम ही नहीं लेती, इसके लिए प्रशासन द्वारा काफी प्रयास किया जाता है और जागरुक भी किया जाता है जिससे कि जाम की समस्या न हो सके। इसके बाद भी जाम लग ही जाता है और जाम में फंसकर राहगीर बेबस और लाचार हो जाता है।
जाम की समस्या कोई नई समस्या नहीं है। अक्सर भीड़ वाली जगहों पर जाम लग जाता है। जाम से निजात पाने के लिए प्रशासन द्वारा कई तरह के प्रयास किये जाते हैं जिससे कि जाम न हो सके और व्यक्ति अपने गंतब्य तक आसानी से पहुंच सके। वर्तमान समय में बिलरिया की चुंगी से जुनेदगंज जाने वाले मार्ग पर लछिरामपुर के हड्डी अस्पताल के पास जाम की बहुत बड़ी समस्या है। लछिरामपुर के पास कई अस्पताल स्थित हैं जिसके कारण बाइक व चार पहिया वाहन बड़ी संख्या में वहां देखे जाते हैं जो मरीजों व उनके तीमारदारों की होती है। चार पहिया वाहन से मरीज आते हैं और मरीजों को उतार कर वहीं आस पास रोड के किनारे अपने अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं वहां कई अस्पताल होने के कारण मरीजों की संख्या अधिक होती है। 40-50 की संख्या में चार पहिया वाहन व सैकड़ों की संख्या में बाइकें रोड के किनारे खड़ी हो जाती है। आने जाने वाले वाहन जब उन रास्ते से जाते हैं तो अक्सर वहां जाम लग ही जाता है। इसके साथ ही जब विद्यालयों की छुट्टी होती है स्कूल बस भी उसी रास्ते से गुजरती है जिससे वहां भयंकर जाम लग जाता है।
जाम लगने का दूसरा कारण वहां ठेले वाले भी हैं और अपने अपने फलों को बेचने के लिए रोड के किनारे अपने ठेले लगा देते है जिससे वाहनों का निकलना बड़ा मुश्किल हो जाता है और जाम लग जाता है। लछिरामपुर के पास जल निकासी का उचित प्रबंध न होने के कारण वहां जल जमाव भी रहता है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन को ऐसे स्थानों से जाम खत्म करने के लिए कठोर कदम उठाना चाहिए जिससे कि जनमानस को आने जाने में सहूलियत हो सके।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार