मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। काफी दिनों से देवगांव थाना क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त राहुल यादव पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने राहुल यादव के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 84 के तहत नोटिस जारी किया। पुलिस टीम ने गांव में मुनादी कर लोगों को इसकी जानकारी दी। नोटिस को गांव के रास्तों, मंदिर और अन्य प्रमुख स्थानों पर भी चस्पा किया गया। यह कार्रवाई बरदह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के निर्देशन में की गई। मुनादी की जिम्मेदारी चौकी इंचार्ज राजेंद्र पटेल, उप-निरीक्षक पुनीत श्रीवास्तव और कॉन्स्टेबल सुविन्द्र गुप्ता ने निभाई। राहुल यादव सिसरेड़ी थाना बरदह का निवासी है, लंबे समय से फरार चल रहा था। लगातार गैरहाजिर रहने के बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने यह कदम उठाया।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी