आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने गुरूवारको महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने निर्माणाधीन भवनों को देखा। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में यदि किसी भी प्रकार की कमी पायी जाती है तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने अटल आवासीय विद्यालय गम्भीरवन का निरीक्षण किया। उन्होने विद्यालय में बने लाइब्रेरी का अवलोकन किया। लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से लाइब्रेरी कैसी बनी है, इसके विषय में जानकारी प्राप्त किया। कक्षों में जाकर छात्र-छात्राओं से उनके विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछे। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि लाइब्रेरी की समस्त किताबों की टैगिंग कराना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार