अति दलित महासंघ की बैठक सम्पन्न

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अति पिछड़ा एवं अति दलित महासघ के तत्वाधान में शुक्रवार को कुंवर सिंह उद्यान में वैशाख पूर्णिमा जिलाध्यक्ष हिमांशु मौर्य की अध्यक्षता में मनाया गया। संचालन जय प्रकाश भारती ने किया।
महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवंत सिंह चौहान ने कहा कि महामानव गौतम बुद्ध 29 वर्ष की अवस्था में महाभिनिष्क्रमण कर ज्ञान प्राप्ति को चल दिये। महामानव तथागत बुद्ध को एशिया का ज्योतिपुंज कहा गया। अध्यक्ष ने कहा कि बौद्ध धर्म को स्वीकार कर दुनियां की कतारों का प्रथम विद्वान डा.बीआर अम्बेडकर ने भारत का संविधान देकर शासन, सत्ता, प्रशासन, अधिकार आदि देकर भारत को विश्व में राष्ट्र के रूप में खड़ा किया। इस अवसर पर सूर्यमुखी गोंड़, एमपी चौहान, बालचन्द, शिवसरन चौहान, नितीश मौर्य, इन्दू विश्वकर्मा, तिलकधारी मौर्य, जोखन दास, महेंद्र प्रसाद, कैलाशी मौर्य, कमलावती, सविता, निशा आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *