आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मातृ संस्था दि आर्य विद्या सभा के साधारण सभा के सदस्यों द्वारा रविवार को डीएवी पीजी कालेज की प्रबंध समिति के लिए 15 सदस्यों का निर्वाचन, चुनाव अधिकारी संजय कुमार उपाध्याय की देखरेख में रूपाली डेवलपर्स रैदोपुर कालीचौरा परिसर में सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी ने बताया कि अशोक कुमार अग्रवाल, हरिनाथ पांडेय, राय अनूप कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश लाल, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार श्रीवास्तव, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, नगेंद्र कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार, संजीव कुमार श्रीवास्तव, कुमार सौरभ श्रीवास्तव, एवं सत्यव्रत आर्य ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अतिरिक्त किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया। इसलिए उपरोक्त 15 लोग डीएवी पीजी कालेज की प्रबंध समिति के लिए सदस्य निर्वाचित किये गये। उन्होंने बताया कि पदाधिकारियोें का चुनाव आगामी दो अक्टूबर को रूपाली डेवलपर्स परिसर रैदोपुर कालीचौरा में सम्पन्न होगा।
रिपोर्ट-सुबास लाल