ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना अंतर्गत भगवानपुर गांव निवासी एक युवक को विषैले सर्प ने डंक मार दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बरदह थानान्तर्गत भगवानपुर गांव निवासी अर्जुन यादव 32 वर्ष पुत्र स्व.राम अवतार यादव अपनी भैंस के लिए भूसा वाले घर से भूसा लेने गया था कि वहां पहले से बैठे किसी बिषैले सर्प ने उसे डंस लिया। उसने अपने परिजनों को बताया। परिजन झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ गए। स्थिति गंभीर होने पर परिवार वाले उसे जिला चिकित्सालय जौनपुर ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु की सूचना पर पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया घरवालों का रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-एमके राय