लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सैयद मलिकपुर में सुबह 11 बजे के करीब उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कार चालक को कार में सवार कुछ युवक बुरी तरह पीटने लगे। युवकों की पिटाई से कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी रुकने पर घायल कार चालक को देखकर स्थानीय युवकों ने मारपीट करने वाले कुछ युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वहां मौजूद मिले लोगों ने बताया कि कार सवार वाराणसी से कार को बुक किए थे। सुनसान स्थान देखकर बीच में सैयद मलिकपुर में चालक को मारपीट कर घायल करके संभवतः कार को लूटने का प्रयास कर रहे थे, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि चालक से मोबाइल और पैसा आदि की छिनैती करने का यह युवक प्रयास कर रहे थे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक देवगांव विनय कुमार मिश्र ने बताया कि कुछ युवकों को थाने लाया गया है, जांच की जा रही है कि मामला क्या है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद