युवाओं को शारीरिक फिटनेस बनाने में मिलेगी सहूलियत

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत स्थित फिटनेस फैक्ट्री जिम का मंगलवार को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा संतोष यादव, फूलचंद यादव व रामचन्द्र जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस जिम के खुल जाने से युवाओं में काफी उत्साह है।
प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने कहा कि युवाओं के शरीर शौष्ठव और फिटनेस को देखते हुए इस जिम को खोला गया है। इसके लिए संचालक अर्जुन निषाद बधाई के पात्र हैं। यहां युवा वर्ग आकर अपने फिटनेस को मजबूती देंगे और कुछ समय देकर शरीर से स्वस्थ रहेंगे। फूलचंद यादव ने कहा कि नगर पंचायत में जिम खोलने का एक अच्छा आयोजन है जहां वैश्विक बीमारी के समय में जिम का कारोबार स्वस्थ होने के लिए बहुत अच्छा आयोजन है।
संचालक अर्जुन निषाद ने सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं की सोच और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस नए जिम का उद्घाटन किया गया है। यहां लोगों को फिटनेस व स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं दी जाएगी। इस मौके पर आशीष सिंह, संदीप सिंह, शिवचरण यादव, शैलेंद्र गौड़, रंजीत यादव, सलमान, मनोज यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *