माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर के पास स्थित श्रीमती शकुंतला देवी श्रीवास्तव महाविद्यालय पर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयन्ती पर पुष्प अर्पित किया।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोरखपुर रानू प्रताप राणा ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानंद जी की जयन्ती पर हम सभी युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके बताए हुए पथ पर चलना चाहिए। मंडल महामंत्री हरिकेश गुप्ता ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद जी की जयन्ती व राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर हम सभी इनकी प्रेरणा से हमें अपनी बात किसी के सामने पूरी मजबूती से करनी चाहिए। हमें अपना लक्ष्य पाने के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। इस मौके पर दिलीप सिंह बघेल, बृजेश मौर्य, विश्नुकान्त पाण्डेय, राजन गुप्ता, संजय मोदनवाल, रजनीश पाण्डेय, सूबेदार प्रजापति, धरणीधर पाण्डेय, सैफ अब्बास, सुलेमान आजमी, शैलेश शर्मा, प्रमोद राजभर, आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में स्थानीय नगर के शिवाजी चौक पर स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू ने कहा कि स्वामी जी ऐसे महान व्यक्ति थे जिन्होंने युवाओं को राष्ट्र धर्म और राष्ट्रीयता के पथ पर चलने का मार्ग प्रशस्थ किया। इस मौके पर सचिन मोदनवाल, अमन, शिव शंकर, सलमान कुरैशी, वकील आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह