आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वर्ल्ड यूथ-डे के मौके पर इनरव्हील क्लब ने वेदांता हास्पिटल के नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रही बच्चियों के साथ यूथ-डे का आनंद उठाया। प्रधानाचार्या रीना के नेतृत्व में युवाओं की भूमिका पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। बच्चों ने युवा दिवस पर भाषण और कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति से यूथ डे को खास बनाया।
प्रधानाचार्या रीना ने कहा कि भारत सर्वाधिक युवाओं वाला देश है। किसी भी देश की उन्नति और विकास मे ंयुवाओं का अहम रोल है। युवा शिक्षित होकर देश को नई राह दिखा सकते हैं। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के कंधे पर किसी भी राष्ट्र के भविष्य की जिम्मेदारी होती है। भारत के युवाओं ने पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। युवा दिवस एक सकरात्मक ऊर्जा का दिवस है, इसे हर दिन जीना होगा। उन्होंने युवाओं को अपने समय का सदुपयोग करने की नसीहत दिया। इस अवसर पर सेक्रेटरी आर्य चंदेल, ट्रेजर मंजू अग्रवाल, आइसोग लाजो अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-सुबास लाल