अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहरा गोदाम के पास साइकिल से अपने घर जा रहे युवक को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक लगभग दो सौ मीटर तक घसीटता रहा। तत्पश्चात सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को नजदीकी सौ सैया अस्पताल पहुंचाया जहां युवक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
पवन पुत्र लालजी उम्र 17 वर्ष निवासी हसनपुर बसखारी जनपद अंबेडकर नगर जो अपने नाना दुर्ग विजय पुत्र लोकई निवासी लोहरा अतरौलिया के यहां रहता था। सोमवार को वह अपने घर हसनपुर साइकिल से जा रहा था तभी एक पिकअप ने उसे टक्कर मार दी और लगभग दो सौ मीटर तक उसे घसीटती रही, जिससे युवक का दोनों पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पिकअप चालक समेत पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है वहीं घायल पवन की हालत गंभीर देख डॉक्टरो ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल पवन ने बताया कि हम साइकिल से अपने घर जा रहे थे कि अतरौलिया से नेवरी की तरफ जा रहे पिकअप चालक ने राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल से एक पिकअप ने मेरे ऊपर चढ़ा दिया। मैं बेहोश था तो लोगों ने मुझे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नही दी गयी है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद