पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत जैगहां बाजार चौराहे पर आजमगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया और आगे जा रही ब्रेजा गाड़ी को भी टक्कर मार दी तथा अनियंत्रित होकर कई साइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जैगहां बाजार में आजमगढ़ की तरफ से आ रही है अनियंत्रित बोलेरो 19 वर्षीय अमन को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। बोलेरो चालक दो-तीन साइकिल को तोड़ता हुआ आगे जा रही ब्रेजा गाड़ी को भी जोरदार टक्कर मार दी और मौके पर बाजार वासियो द्वारा उसे पकड़ लिया गया देखने से प्रतीत हो रहा था कि ड्राइवर दारू के नशे में था सूचना मिलते ही मौके पर उपस्थित ग्रामीण और परिजनों द्वारा घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बोलेरो और ब्रेजा गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गयी।
रिपोर्ट-बबलू राय